उत्तर प्रदेश शासन एवं होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त
निजी क्षेत्र में संचालित होम्योपैथिक भैषजिक (फार्मासिस्ट) के दो वर्षीय प्रशिक्षण पाठ्यक्रम हेतु
आवंटित सीटें:- 100
नोट : प्रशिक्षण केन्द्र एवं सीटों की संख्या शासन द्वारा बढ़ार्इ या घटार्इ जा सकती है।
प्रशिक्षण शुल्क (परिवर्तनीय)
प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रशिक्षण शुल्क (प्रतिवर्ष): रू. 40,000.00
प्रवेश शुल्क: रू. 5000.00
काशन मनी: रू. 5000.00
काशन मनी प्रशिक्षण समाप्त होने के पश्चात् वापस की जायेगी।
प्रशिक्षण
यह डिप्लोमा तकनीकी शैक्षिक योग्यता है। इसको प्राप्त करने व होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड में पंजीकरण उपरान्त अभ्यर्थी निजी अथवा सरकारी केन्द्रों में नौकरी करने का पात्र हो जायेगा।
यह प्रशिक्षण पूर्णकालिक है। प्रशिक्षण 2 वर्ष व तीन माह की अनिवार्य इंटर्नशिप के साथ है। होम्योपैथिक मेडिसन बोर्ड, उ0प्र0 इसकी परीक्षक संस्था है।
डी0एच0पी0 (डिप्लोमा इन होम्योपैथिक फार्मेसी) करने के बाद तथा बोर्ड में रजिस्ट्रेशन मेडिकल स्टोर खोल सकते है।
अगले दो वर्षों में राष्ट्रीय आयुष मिशन के तहत उ0प्र0/ भारत वर्ष में हजारो नौकरी आने वाली है जिसके लिए डी0एच0पी0 योग्यता होगी।
प्रदेश के निजी क्षेत्र में संचालित संस्थाओं में डिप्लोमा इन होम्योपैथी फार्मेसी प्रशिक्षण हेतु
अभ्यर्थी भारत को मूल निवासी होना अनिवार्य है।
अभ्यर्थी की आयु 17 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
अभ्यर्थी इण्टरमीडिएट परीक्षा गणित या जीव विज्ञान के साथ भौतिक एवं रसायन विज्ञान से उत्तीर्ण होना चाहिए।
आवेदन-पत्र (विवरण पुस्तिका एवं परीक्षा शुल्क सहीत) निम्नलिखित/संस्थान से रू0 800.00 (आठ सौ मात्र) के नगद भुगतान/बैंक ड्राफ्ट जोकि श्री स्वामी जी कालेज ऑफ होम्यो फार्मेसी एंड
हॉस्पिटल, लखनऊ के पक्ष में जिसका भुगतान लखनऊ में देय होगा के साथ प्राप्त किए जा सकते हैं।
इस प्रशिक्षण से सम्बन्धित समस्त न्यायिक वादों का वादकारी/न्यायकि क्षेत्र लखनऊ होगा।
प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु अर्हतायें
अभ्यर्थी की उम्र 17 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए न्यूनतम आयु सीमा में किसी प्रकार की छूट प्रदान नहीं की जायेगी।
इण्टरमीडीएट विज्ञान ग्रुप परीक्षा या उसके समकक्ष परी क्षा हो अथवा बोर्ड से मान्यता प्राप्त हो। गणित / बायोलोजी ग्रुप में भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान सहित विषयों से उत्तीर्ण हो।
आवेदन-पत्र एवं उत्तर पत्रांक में गणित अथवा बायोलोजी का चयन अवश्य दें।
प्रशिक्षण केन्द्र में प्रवेश लेते समय लाने वाले दस्तावेज
हार्इस्कूल की मूल एवं प्रमाणित प्रति
इण्टरमीडिएट की मूल एवं प्रमाणित प्रति।
वांछित आरक्षण की मूल एवं प्रमाणित प्रति।
निवास प्रमाण पत्र/आधार कार्ड/वोटर कार्ड/पासपोर्ट
यदि अभ्यर्थी शासकीय सेवारत है तो विभागाध्यक्ष से अनापत्ति प्रमाण-पत्र लगायें।
शैक्षिक योग्यता सम्बन्धी मूल प्रमाण पत्र एवं आरक्षण सम्बन्धी प्रमाण-पत्र प्रशिक्षण में चयन होने के उपरान्त प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी द्वारा जांच व आप द्वारा जमा किये प्रमाण-पत्रों की फोटो कापी से मिलान करके जमा कर लेगें, जो प्रशिक्षणोपरान्त वापस कर दिये जायेंगें।
संलग्नक
पूर्णत: भरे हुए आवेदन पत्र पर अभ्यर्थी के हाल ही में खिचायें गये रंगीन फोटो ग्राफ निर्दिष्ट स्थान पर अच्छी तरह चिपकाकर राजपरित्र अधिकारी द्वारा तिथि सहित सत्यापित होना चाहिए, एवं अतिरिक्त 2 फोटोग्राफ।
अपेक्षित है कि अभ्यर्थी इसी फोटो की छ: प्रतियां भविष्य के लिये बनवा लें। एक प्रशिक्षण में एक ही तरह के फोटोग्राफ इस्तेमाल करें। फोटो रंगीन हो तथा सामने से चेहरा साफ-साफ दिखना चाहिए ।
हार्इस्कूल परीक्षा कि अंक-पत्र व प्रमाण-पत्र की प्रमाणित प्रतिलिपि।
इण्टरमीडिएक परीक्षा के अंक-पत्र व प्रमाण-पत्र की प्रमाणित प्रतिलिपि।
वांछित आरक्षण का लाभ लेने वाले निर्धारित प्रारूप प्रमाण-पत्र की प्रमाणित प्रतिलिपि।
निवास प्रमाण हेतु:-आधार कार्ड/वोटर कार्ड/पासपोर्ट आदि छायाप्रति (स्व हस्ताक्षरित)।
यदि अभ्यर्थी शासकीय सेवारत है तो सेवा योजन से अनापत्ति प्रमाण-पत्र लगायें।
सम्बन्धित प्रमाण-पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा हस्तक्षरित एवं स्पष्ट सील (मोहर) होने पर ही मान्य होंगे। मूल प्रमाण-पत्र चयन के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य है। अभ्यर्थी प्रमाण-पत्र की मूल प्रतिलिपि आवेदन-पत्र के साथ न भेंजें।
आरक्षण/आरक्षित स्थान
उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश के अनुसार आरक्षण देय होगें। यदि शासन द्वारा कोर्इ आदेश निर्गत होते हैं तो उनका समावेश किया जायेगा।
आरक्षण सम्बन्धित शर्तें:
सीधी प्रवेश प्रक्रिया में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी आरक्षण नियमों का पालन किया जायेगा।
उन सभी अभ्यर्थियों को जो कि किसी श्रेणी में आरक्षण चाहते हों, उनसे अपेक्षा की जाती है कि संलग्नकों में दिये गये प्रपत्र संख्या -1,2,3,4, दिये गये प्रोफार्मा के अनुसार ही प्रमाण - पत्र संलग्न करें।
अनुसूचित जन जाति के अभ्यथ्र्ाी उपलब्ध न होने की स्थिती में सम्बन्धित आरक्षण अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों को आवंटित कर दिया जायेगा।
आवेदन पत्र भरते समय निश्चित कर लें कि आप किस श्रेणी में आरक्षण चाहते है एवं अपनी पात्र श्रेणी में ही आरक्षण हेतु आवेदन करें। कृपया ध्यान दे आरक्षण श्रेणी में किसी तरह का परिवर्तन बाद में सम्भव नहीं होगा।
केवल जाति सूचक शब्दों के लिखने से आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा सकता। नियमानुसार वांछित आरक्षण का लाभ लेने हेतु प्रमाण-पत्र की प्रमाणित आवश्यक है। बिना प्रमाण-पत्र के आवेदन पत्र आवेदक सामान्य श्रेणी में माना जायेगा।
अस्पष्ट अथवा निर्धारित प्रारूप (संलग्न) में प्रमाण-पत्र न होने की दशा में श्रेणी सामान्य की रखी जायेगी और फार्म जमा होने के पश्चात् बदला नहीं जायेगा।
आरक्षण के अन्दर आरक्षण:
उदाहरणार्थ:
विशेष आरक्षण यथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/विकलांग व भूतपूर्व सैनिकों के कुल प्रतिशत की मेरिट सम्मिलत रूप से अलग-अलग बनायी जायेगी व उसमें निम्नवत् प्रवेश दिया जायेगा।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का वास्तविक आश्रित अभ्यर्थी यदि प्रदत्त आरक्षण के अन्तर्गत पिछड़े वर्ग का है तो उसे अन्य पिछड़े वर्ग के लिए ही आरक्षित सीटों में समायोजित किया जायेगा। इसी प्रकार यदि विकलांग अभ्यर्थी को प्रदत्त आरक्षण के अन्तर्गत चयनित अभ्यर्थी अनुसूचित जााति या सामान्य श्रेणी का है, तो उसे समायोजित किया जायेगा।
आर्थिक आधार पर गरीब सभी श्रेणी के छात्रों को संस्था द्वारा छात्रवृत्ती प्रदान की जायेगी। (पात्र होने की दशा में )
आवेदन पत्र भरने की विधि
आवेदन-पत्र की फोटो प्रति किसी भी दशा में मान्य नहीं होगी। मून फार्म की तरह नमूने का संलग्नक में है। आवेदन पत्र भरने के तरीके का नमूना एक काल्पनिक उदाहरण के द्वारा किया जा रहा है, कृपया आपको ध्यान पूर्वक देखकर ही आवेदन पत्र भरें।
काल्पनिक उदाहरण : एक अभ्यर्थी जिसका नाम अवधेश नारायण कुशवाहा है पिता का नाम जगदीश नारायण कुशवाहा हे जिसकी जन्मतिथि 30.09.1981 है वह अन्य पिछड़े वर्ग से सम्बन्धित है एवं स्वतंत्रा संग्राम सेनानी का वास्तविक आश्रित है। उसने किसी कालेज से उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षा परिषद् से वर्ष 1999 में अनुक्रमांक 0234567 से गणित विषय लेकर साइंस इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण किया है। उसे कुल पूणांक 5000 में से 303 अंक प्राप्त हुए जिसका प्रतिशत 60.66 है। इस काल्पनिक अभ्यथ्र्ाी का विवरण आवेदन पत्र के मुख्य पर दिया गया है। इसे समझकर अपना पत्र भरें।
निर्देश :
आवेदन पत्र में ऊपर हिस्से में बने बाक्स कार्यालय प्रयोग हेतु है उनमें कुछ न लिखे।
दाहिने हाथ पर आवेदन पत्र संख्या दी गयी है, जिसे भविष्य के पत्राचार हेतु अपने पास नोट का सुरक्षित रखें।
निर्धारित जगह पर राजपत्रित अधिकारी द्वारा तिथि सहित सत्यापित अपना स्वयं का फोटो लगायें और अंगूठे के स्थान पर बायें हाथ के अंगूठे के स्थान पर बायें हाथ के अंगूठे का निशान लगायें तथा उसके नीचे बने स्थान पर अभ्यर्थी हस्ताक्षर करें।
यदि आपने परीक्षा शुल्क बैंक ड्राफ्ट द्वारा भेजा है तो उसका विवरण निर्धारित जगह पर अंकित करें।
व्यक्तिगत सूचना वाले में मांगी गर्इ सूचनार्थ भरें। अपना नाम अंग्रेजी में लिखते समय बाक्स में कैपिटल अक्षरों में लिखे गये नाम एवं उपनाम के बीच में एक बाक्स खाली छोड़ दें।
जन्मतिथि एवं आयु वाले स्थान में दियें गये उदाहरण के अनुसार अपनी आयु की स्वयं गणना करके लिखें।
पत्राचार का पूरा स्पष्ट लिखें अन्य जगहों पर भी स्पष्ट लिखें जिससे कि भविष्य में पत्राचार करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
वांछित आरक्षण वालें स्थान पर बाक्स दिये गये है, जिस श्रेणी से संबंधित हो कृपया उसके चिन्हित करें।
पृष्ठ पेज यानी पेज नम्बर दो पर इण्टरमीडिएट अथवा समकक्ष परीक्षा में प्राप्त अंकों का पूर्ण विवरण लिखें।
इण्टरमीडिएट अथवा समकक्ष परीक्षा के विवरण से सम्बन्धित कालम में वांछित सूचना भरें औश्र कुल पूर्णांक व प्राप्तांकें का विवरण निर्धारण स्थान पर लिखें।
निर्धारित स्थान पर स्वयं हस्ताक्षर करें व अंगूठें का निशान बनायें और अपने पिता या संरक्षक से भी हस्ताक्षर करायें तथा अनय वांछित सूचनाएं अंकित करें।
संलग्नको की सूची दी गयी है ये प्रमाणित प्रतिलिपि के रूप में अवश्य लगाये जाने है, यदि लगाया गया हो तो संलग्नकों के सामने हाँ लिखें। कोर्इ प्रमाण-पत्र छूटे नहीं बाद में लगाया जा सकेगा।
आवेदन पत्र की पृष्ठ संख्या 1 पर अन्य जो प्रारूप दिया गया है, उसमें समस्त वांछित सूचनायें स्पष्ट रूप से भरें। विशेषकर फोटो दिये बाक्स के अन्दर ही चिपकायें। पत्राचार वाले बाक्स में अपना स्पष्ट पता लिखें। यथा स्थान अपने व अपने पिता/संरक्षक के हस्ताक्षर अवश्य करवायें। कायालय प्रयोग वाले बाक्स में कृपया कुछ न लिखें।
कृपया आवेदन-पत्र भेजने के पूर्ण निश्चित कर लें:
रंगीन पासपोर्ट फोटोग्राफ निर्दिष्ट स्थल पर लगा है जो कि राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित होना चाहिए।
आवेदन पत्र के साथ फार्म शुल्क का विवकरण संलग्न है।
अभ्यर्थी ने आवेदन-पत्र निर्दिष्ट स्थानों पर हस्ताक्षर कर दिये है।
आवेदन पत्र-पर पिता अथवा अभिभावक ने हस्ताक्षर का दिये है।
आवेदन-पत्र पर इण्टरमीडिएट परीक्षा के गणित अथवा बायोलॉजी विषय का उल्लेख कर दिया गया है
आवेदन-पत्र पर वांछित आरक्षण सम्बन्धी उल्लेख कर दिया गया है।
हार्इस्कूल अंक-पत्र व प्रमाण-पत्र की प्रमाणित छायाप्रति।
इण्टरमीडीएट अंक-पत्र व प्रमाण-पत्र की प्रमाणित छायाप्रति।
आरक्षण सम्बन्धी प्रमाण-पत्र की प्रमाणित छायाप्रति।
निवास प्रमाण-पत्र की प्रमाणित छायाप्रति।
अभ्यर्थी का मोबार्इल नं0 एवं अभिभावक का मोबार्इल नं0।
यदि अभ्यर्थी कहीं सेवारत है तो विभागाध्यक्ष से अनापत्ति प्रमाण पत्र।